- Advertisement -
मुंबई। आज से करीब तीन माह पूर्व बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) द्वारा सुसाइड किए जाने के बाद से शुरू हुआ विवाद अब ड्रग्स केस (Drugs Case) बन चुका है। इस मामले में जहां सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती इन दिनों जेल की हवा खा रही हैं। वहीं, बॉलीवुड की कई टॉप अभिनेत्रियों को एनसीबी दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। इस सब के बीच दो प्रमुख अपडेट सामने आई हैं, जो दीपिका पादुकोण (Deepika Pdaukone) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) से संबंधित हैं। एक तरफ जहां एनसीबी से पूछताछ के दौरान दीपिका ने माल, हैश और वीड के लिए नई परिभाषा गढ़ दी है। वहीं, सारा अली खान ने खुद को पाक साफ करार देते हुए सुशांत सिंह राजपूत को ड्रगी बता दिया है।
वहीं, दूसरी तरफ एनसीबी के अधिकारियों ने बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से से पूछा- माल है क्या? दीपिका ने इस सवाल का जवाब दिया- कहां, हां मैंने पूछा था। माल है क्या, लेकिन ये माल वो नहीं है जो आप लोग समझ रहे हैं। दीपिका ने आगे कहा कि हम माल सिगरेट को कहते हैं। माल सिगरेट का हमारा कोड वर्ड है। इसके बाद दीपिका से एनसीबी अधिकारियों ने उनके लीक चैट्स के आधार पर पूछा कि हैश क्या है? ये भी आपके चैट का हिस्सा है।
दीपिका ने इसका भी जवाब दिया। कहा, माल हमलोग सिगरेट को कहते हैं और हैश और वीड टाइप ऑफ सिगरेट को। यानी अलग-अलग ब्रैन्ड के सिगरेट को। इस पर एनसीबी ने पूछा कि हैश और वीड अलग-अलग ब्रैंड के सिगरेट कैसे हो सकते हैं? दीपिका ने जवाब दिया हैश हम पतली सिगरेट को कहते हैं और वीड मोटी सिगरेट को। दीपिका ने कहा कि हम सिगरेट पीते हैं, लेकिन वो ड्रग्स नहीं है। जो आप समझ रहे हैं।
ताजा रिपोर्ट्स, के अनुसार सारा अली खान ने ड्रग्स लेने की बात से साफ इंकार कर दिया है। सारा ने अपने बयान में एनसीबी को कहा कि उन्होंने कभी ड्रग्स नहीं ली। हां, केदारनाथ फिल्म की शूटिंग के दौरान और उसके बाद सुशांत ने उनके सामने ज़रूर ड्रग्स लिया। इसके अलावा श्रद्धा कपूर ने भी ड्रग्स लेने की बात से साफ़ इनकार कर दिया है। लेकिन उन्होंने भी सुशांत का नाम जरूर लिया कि सुशांत ड्रग्स लेते थे।
- Advertisement -