-
Advertisement
गलोड से 17 को शुरू होगा “सरकार गांव के द्वार”, सीएम सुक्खू करेंगे आगाज
संजू/शिमला। इस साल अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले हिमाचल सरकार का “सरकार गांव के द्वार” (Sarkar Gaon Ke Dwar) कार्यक्रम 17 जनवरी को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) के गृह क्षेत्र के गांव गलोड से शुरू होगा। इस कार्यक्रम में सीएम, मंत्रियों, सीपीएस और नौकरशाही का पूरा अमला लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करेगा।
प्रदेश के बागवानी और राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी (Jagat Singh Negi) ने सोमवार को शिमला में प्रेसवार्ता के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम 12 फरवरी तक चलेगा। हिमाचल के सभी 12 जिलों में सुक्खू सरकार गांव के हरेक व्यक्ति तक पहुंचेगी और लोगों की समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य के 68 विधानसभा क्षेत्र में एक सप्ताह के अंदर जन समस्याओं का निपटारा किया जाएगा।
हिमाचल से सौतेला व्यवहार कर रहा है केंद्र
जगत नेगी ने कहा कि केंद्र सरकार (Central Govt) ने हिमाचल के साथ पिछले एक साल से सौतेला व्यवहार किया है। हिमाचल प्रदेश की आर्थिक स्थिति डगमगाई हुई है। सरकार आर्थिक स्थिति को पटरी पर लाने के लिए संसाधन जुटाने का प्रयास कर रही है। केंद्र सरकार से आपदा राहत पैकेज (Relief Package) के रूप में लगभग 10 हजार करोड़ की मांग की गई थी, लेकिन एनडीआरएफ (NDRF) के तहत 633 करोड़ रुपए ही मिले हैं। वॉटर सेस में भी केंद्र सरकार अड़ंगा डाल रही है, जबकि यह सिक्किम, जम्मू कश्मीर जैसे कई राज्यों में लागू है।