-
Advertisement
सत्ती ने बांटे साढे़ 6 लाख रुपए के चेक
ऊना। मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत आज ऊना में चैक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती (Satpal Singh Satti) ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान 26 लोगों को 6 लाख 60 हजार रुपए के चेक वितरित किए गए। सत्ती ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार गरीब तक सहायता पहुंचाने का कार्य कर रही है। वहीं, सत्ती ने नेता विपक्ष द्वारा कोरोनाकाल में जनता पर आर्थिक बोझ डालने के ब्यान पर पलटवार किया। सत्ती ने कहा कि कोरोना महामारी में सरकार जनता को नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा (Health facility) मुहैया करवाई है और जहां जरूरी है वहां जनता को रियायतें भी दी जा रही हैं।