-
Advertisement
ऊना में गरजे सत्ती: किसानों से गोबर नहीं खरीदा तो CM हाऊस के बाहर फेंकेंगे गोबर
सुनैना जसवाल/ ऊना। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार का एक साल का कार्यकाल (Himachal Govt First Anniversary) पूरा होने पर BJP ने सोमवार को राज्य के सभी 12 जिलों में आक्रोश रैली (Akrosh Rally) का आयोजन किया। ऊना (Una) जिला मुख्यालय के एमसी पार्क में बीजेपी के धरना-प्रदर्शन पर जमकर नारेबाजी हुई। BJP के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक सतपाल सत्ती (MLA Satpal Satti) की अगुवाई में आयोजित प्रदर्शन में 10 गारंटियों को लेकर सरकार को जमकर घेरा गया। सतपाल सत्ती ने कहा कि अगर सरकार ने किसानों से गोबर नहीं खरीदा तो CM हाऊस और विधानसभा के बाहर गोबर के ढेर लगा देंगे। बल्क ड्रग पार्क को लेकर भी सत्ती ने सरकार पर जमकर निशाना साधा।
कभी बल्क ड्रग पार्क की विरोधी थी कांग्रेस: सत्ती
सत्ती ने कहा कि कांग्रेस ने चुनावों से पहले 10 गारंटियां (Guarantees) दी थीं, लेकिन सत्ता में आने के बाद सरकार उन गारंटियों को भूल चुकी है। प्रदेश में विकास का पहिया पूरी तरह से थम चूका है, वहीं कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है और भ्रष्टाचार (Corruption) का बोलबाला है। सिंह सत्ती ने डिप्टी मुकेश अग्निहोत्री पर ताबड़तोड़ हमले किये। सत्ती ने कहा कि जब हरोली क्षेत्र में बल्क ड्रग पार्क (Bulk Drug Park) बनाने की चर्चा शुरू हुई, तब कांग्रेस के नेताओं ने ही इसे रोकने के प्रयास किये। अब वे बल्क ड्रग पार्क को अपनी उपलब्धि बता रहे हैं। सत्ती ने डिप्टी सीएम (Deputy CM Mukesh Agnihotri) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों को बल्क ड्रग पार्क में काम देने के एवज में हिस्सा लिया जा रहा है।