-
Advertisement
सौदान सिंह बने BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, Himachal Pradesh पर विशेष ध्यान की जिम्मेदारी
शिमला/ नई दिल्ली । बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (BJP President Jagat Prakash Nadda) ने अपनी टीम में तीन नई नियुक्तियां करते हुए,उन्हें कुछ राज्यों का विशेष कार्यभार भी सौंपा है। आज हुई नियुक्तियों में सौदान सिंह (Saudan Singh) को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है जबकि उन्हें हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ के साथ-साथ हिमाचल (Himachal Pradesh) पर भी विशेष ध्यान देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनका केंद्र चंडीगढ़ रहेगा।
यह भी पढ़ें: जयराम सरकार के तीन साल- कार्यक्रम में पढ़ा #Nadda का संदेश, क्या कुछ बोले- जानिए
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda ने निम्नलिखित संगठनात्मक नियुक्तियां की। pic.twitter.com/l2aPvnKO2z
— BJP (@BJP4India) December 31, 2020
वी सतीश को संगठक बनाया गया है, इनका केंद्र दिल्ली रहेगा जबकि ये संसदीय कार्यालय समन्यव, एससी, एसटी मोर्चा समन्यव और विशेष संपर्क का अतिरिक्त जिम्मा भी देखेंगे। शिव प्रकाश (Shiv Prakash) को राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री का दायित्व दिया गया है, इसके साथ ही वे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल का भी विशेष ध्यान रखेंगे, इनका केंद्र भोपाल रहेगा।