-
Advertisement

हिमाचलः जनमंच के लिए जा रहे ऊर्जा मंत्री के दिखाए काले झंडे, गो बैक के नारे भी लगाए
Last Updated on May 1, 2022 by Vishal Rana
हिमाचल प्रदेश में आज जनमंच (janmanch)का आयोजन किया जा रहा है। इसी बीच ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ( Energy Minister Sukhram Choudhary)लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए सोलन जिला के नालागढ़( Nalagarh) जा रहे थे, तो दभोटा गांव में उन्हें देवभूमि क्षत्रिय संगठन के कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए और गो बैक के नारे भी लगाए। पुलिस के आने पर भी ये लोग रास्ते से नहीं हटे और नारेबाजी करते रहे। संगठन के कार्यकर्ता सामान्य वर्ग आयोग एक्ट बनाने की मांग कर रहे थे और साथ ही देवभूमि क्षत्रिय संगठन से अध्यक्ष रुमित ठाकुर की गिरफ्तारी पर विरोध जता रहे थे।
संगठन के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सरकार ने देवभूमि क्षत्रिय संगठन के कार्यकर्ताओं को गलत तरीके से गिरफ्तार किया और सामान्य वर्ग आयोग एक्ट बनाने की दिशा में अभी तक कुछ भी नहीं किया है। देवभूमि सवर्ण समाज संगठन की मांग है कि सामान्य वर्ग आयोग नहीं, सरकार सवर्ण आयोग का गठन करे, इसकी अधिसूचना नहीं एक्ट के तहत इसकी स्थापना चाहिए। जाहिर है जाहिर है सवर्ण समाज के लोगों ने अपना विरोध जताने के लिए मंत्रियों को काले झंडे दिखाने आरंभ कर दिए हैं। इससे पहले भी स्वास्थ्य मंत्री राजीव सहजल , बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप और कांग्रेस विधायक विनय कुमार को देवभूमि सवर्ण समाज के विरोध का सामना करना पड़ा था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…