-
Advertisement
सुशांत सुसाइड केस CBI को देने से SC का इनकार, BJP ने मुंबई पुलिस पर उठाए सवाल
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड मामले में उनके पिता द्वारा एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया के खिलाफ एफ़आईआर (FIR) दर्ज कराने के बाद से यह मामला अब और उलझता चला जा रहा है। इसी फेहरिस्त में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच सीबीआई (CBI) को सौंपने को लेकर सुप्रीम कोर्ट (SC) में एक याचिका दायर की गई थी। जिसे मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय बेंच ने खारिज कर दिया है। याचिकाकर्ता अलका प्रिया ने कहा था कि सुशांत अच्छे इंसान थे। बकौल मुख्य न्यायाधीश, ‘पुलिस को अपना काम करने दें, इसका इससे लेना-देना नहीं है कि शख्स अच्छा इंसान था या बुरा।’
बीजेपी नेता ने मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग उठाई
वहीं, अब इस मामले को लेकर राजनीति का सिलसिला भी शुरू हो गया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मुंबई पुलिस की जांच पर सवाल उठाए हैं। महाराष्ट्र बीजेपी के नेता आशीष शेलार ने साथ ही मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। उन्होंने ट्वीट किया कि तथ्यों में गड़बड़ी, कुछ सवालों के जवाब नहीं, सुशांत सिंह राजपूत केस में ट्विस्ट। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस में अब बिहार पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। बिहार पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए मुंबई पुलिस के भी संपर्क में है। वहीं, सुशांत की बहन मीतू सिंह और उनके दोस्त कृष्णा शेट्टी का बयान भी दर्ज कर लिया गया है। सुशांत के फैंस और कई सितारे इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Sushant के बाद इस Actor ने भी उठाया वही कदम, बंगले में लटका मिला शव
ईडी ने मांगा केस का पूरा ब्योरा, 15 करोड़ के हेरफेर की होगी जांच
इस बीच खबर सामने आई है कि प्रवर्तन निदेशालय ने सुशांत सिंह राजपूत केस में एफआईआर की पूरी जानकारी मांगी है। ईडी ने 15 करोड़ रुपए को लेकर भी जानकारी मांगी है। बतौर रिपोर्ट्स, ED ने बिहार पुलिस को इस बाबत एक पत्र लिखा है। ED ने बिहार पुलिस से खातों के संबंध में भी जानकारी मांगी है। सुशांत के पिता ने बिहार पुलिस को दी गई अपनी एफआईआर में आरोप लगाया था कि रिया चक्रवर्ती की नजर सुशांत के पैसे पर थी और उसकी मौत के कुछ ही दिन पहले उसके अकाउंट से 15 करोड़ रुपए का हेरफेर किया गया था। वहीं, सुशांत मामले में पिता केके सिंह द्वारा पटना में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद रिया ने भी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। रिया ने बुधवार को अपने वकील के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है, जिसके जरिए उन्होंने जांच को बिहार पुलिस से ट्रांसफर करके मुंबई पुलिस को देने की मांग की है।