-
Advertisement
धर्मशाला कॉलेज की छात्रा मामले में SC-ST आयोग ने Police से तलब की रिपोर्ट, बाल काटे और बहुत कुछ !
Government College Dharamshala Controversy : धर्मशाला कॉलेज की छात्रा रही 19 वर्षीय पल्लवी को जातिसूचक शब्दों से प्रताड़ित करने के आरोपों के चलते हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग ने भी पुलिस से रिपोर्ट तलब की है। पुलिस ने रैगिंग एक्ट में केस दर्ज करने के बाद दो टीमें गठित कर जांच तेज कर दी है। शुक्रवार से दोनों टीमें जांच में जुटी हुई है। डीएसपी निशा कुमारी के नेतृत्व में एक टीम छात्रा के घर पहुंची, जहां माता-पिता के बयान दर्ज किए। साथ ही छात्रा के कमरे, बैग और अन्य सामान की भी जांच की गई। पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि छात्रा के डिप्रेशन में जाने की वजह क्या थी और क्या उसने कॉलेज में हुई घटनाओं का जिक्र डायरी या कॉपी में किया था।
डिग्री कॉलेज धर्मशाला की छात्रा की रैगिंग, अश्लील हरकतों और कथित मानसिक प्रताड़ना के बाद अस्पताल में हुई मौत के मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष विद्या नेगी ने रिपोर्ट तलब की।@SukhuSukhvinder @DrRajeshHPCC @priyankagandhi @himachalpolice @jairamthakurbjp @RSSorg @NitinNabin pic.twitter.com/JLj10GAJoJ
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) January 3, 2026
मारपीट, प्रताड़ना समेत अशोभनीय व्यवहार के आरोप
वहीं, दूसरी टीम ने कॉलेज पहुंचकर प्राचार्य, आरोपी शिक्षक और आरोपी छात्राओं के साथ ही अन्य शिक्षकों से भी पूछताछ की है। पिता ने शिकायत में तीन छात्राओं और शिक्षक पर मारपीट, प्रताड़ना समेत अशोभनीय व्यवहार के आरोप लगाए हैं। यह भी आरोप है कि छात्रा को बोतल से पीटा गया, चाकू से हमला करने का प्रयास किया गया, बाल काटे गए और गला घोंटने की कोशिश भी की गई। याद रहे कि धर्मशाला स्थित राजकीय महाविद्यालय की 19 वर्षीय छात्रा पल्लवी की इलाज के दौरान मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप लगे हैं। इस पूरे मामले में अभी तक सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। हालांकि, राज्य महिला आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए एसपी कांगड़ा से मामले की रिपोर्ट मांगी है।
-रविंद्र चौधरी
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
