-
Advertisement
आईसीआईसी बैंक की कसुम्पटी शाखा में करोड़ों का घोटाला, ऐसे सामने आई गड़बड़ी
शिमला। आईसीआईसी बैंक की कसुम्पटी ब्रांच में क़रीब 3 करोड़ का घोटाला होने का मामला सामने आया है। शिमला पुलिस के मुताबिक़ ग्राहकों के म्यूचुअल फंड के पैसों को वहां के ब्रांच मैनेजर ने अपने अकाउंट में डाल दिया। शिमला पुलिस ने बैंक की शिकायत पर एफ़आईआर दर्ज की है। धोखाधड़ी की शिकायत ग्राहक ने ही माल रोड़ स्थित बैंक की मुख्य ब्रांच में दी थी।
.यह भी पढ़ेंः हिमाचल सरकारी योजना के पैसे देने के नाम पर 70 हजार की ऑनलाइन ठगी, मामला दर्ज
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शिमला के माल रोड स्थित आईसीआईसी के मुख्य कार्यालय के प्रबंधक सुमित डोगरा ने पुलिस को शिकायत दी है कि अरविंद कुमार नामक व्यक्ति उनकी कसुम्पटी ब्रांच का मैनेजर है। उसने बैंक के एक ग्राहक के म्यूचुअल फंड की राशि को बैंक के अकाउंट में ट्रांसफर करने के बजाए अपने अकाउंट में डाल दिया। रिकॉर्ड देखा गया तो उसमें म्यूचुअल फंड के पैसों से जुड़ा रिकॉर्ड नहीं था। शिमला पुलिस ने केस आईपीसी की धारा 406 और 429 के तहत दर्ज किया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group

