-
Advertisement
टेंडर के छह साल बाद भी शुरू नहीं हुआ School Building का निमार्ण कार्य, ग्रामीणों ने दी चेतावनी
रोहड़ू। जिला शिमला के उपमंडल रोहड़ू के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल रनोल का भवन निर्माण बीते छह सालों से अधर में लटका हुआ है। ठेकेदार की मनमर्जी व लोक निर्माण विभाग की अनदेखी के कारण छह साल बीतने के बाद भी स्कूल भवन (School Building) के निर्माण का कार्य धरातल से ऊपर नहीं आया है। स्थानीय ग्रामीण लोक निर्माण विभाग (PWD) कार्यालय के कई बार चक्कर काट चुके हैंए लेकिन उन्हें हर बार ही आश्वासन प्राप्त हुए हैं। ऐसे में अब ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
यह भी पढ़ें: Hamirpur शहर में अतिक्रमण पर चला चाबुक, दुकानदारों का सामान जब्त
रनोल पंचायत के उपप्रधान दिवान सिंह सहित ग्रामीणों ने बताया कि रनोल स्कूल का पुराना भवन जर्जर स्थिति में था। जिसे असुरक्षित घोषित कर गिरा दिया गया था। उसके बाद नए स्कूल भवन के लिए डेढ़ करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत हुई। स्कूल भवन के टेंडर (Tender) छह वर्ष पूर्व लगा दिए गए हैंए लेकिन ठेकेदार ने छह वर्षों से अभी तक भवन निर्माण का कोई भी कार्य नहीं किया है। स्कूल भवन के अभाव में कक्षाएं एक निजी मकान के कमरों में चल रही हैं। जहां सभी कक्षाओं को एक साथ चला पाने के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध नहीं है। स्कूल में खेलकूद मैदान व उचित शौचालय की व्यवस्था भी नहीं है। जिस कारण छात्रों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण कई बार ठेकेदार व विभाग के अधिकारियों से मिलकर स्कूल भवन का शीघ्र निर्माण करने की मांग उठा चुके हैं, लेकिन ग्रामीण ठेकेदार की मनमर्जी व विभाग की अनदेखी के आगे ग्रामीण बेबस हो गए हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर स्कूल भवन निर्माण शीघ्र नहीं किया गयाए तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे। वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता पवन गर्ग ने बताया कि ठेकेदार को एक सप्ताह के भीतर कार्य शुरू करने के लिए कहा गया है। शीघ्र ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।