-
Advertisement
पंडोह के सांबल में सड़क किनारे खड़ी स्कॉर्पियो से टकराई स्कूल बस, पांच बच्चे घायल
मंडीः पंडोह के साथ लगते सांबल के पास स्कूली बच्चों को लेकर आ रही नोबल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की बस एचपी 65 5280 सड़क किनारे खड़ी स्कॉर्पियों एचपी 01 एम 3208 से टकरा गई। इस हादसे में पांच स्कूली बच्चों (School Children) को चोटें आई हैं जबकि बाकी बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित हैं। घायल बच्चों की हालत भी सामान्य बताई जा रही है। हादसे के समय बस में 25 से ज्यादा बच्चे सवार थे।
बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज
प्रत्यक्षदर्शी नरेंद्र कुमार ने बताया कि बस अचानक अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो से टकरा गई और इसे घसीटती हुई काफी दूरी तक ले गई। हादसे में बच्चों को चोटें लगी थी और खून भी बह रहा था। प्राथमिक उपचार के बाद सभी बच्चों को जोनल हॉस्पिटल मंडी भेज दिया गया है। पुलिस चौकी पंडोह (Pandoh) के प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि बस चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और नियमों के तहत कार्रवाई अम्ल में लाई जा रही है।
बस में नहीं था कोई अटेंडेंट
हादसे की एक वजह बस में कोई अटेंडेंट (Attendant) न होना भी बताई जा रही है। क्योंकि बस में सवार सभी बच्चों को देखने का जिम्मा भी ड्राईवर पर ही था। ड्राईवर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि बच्चों को दखने के लिए जैसे उसने पीछे की तरफ देखा तो उसी दौरान यह हादसा हो गया। वहीं, अभिभावकों में भी इस बात को लेकर रोष है कि स्कूल प्रबंधन (School Management) ने बस में किसी अटेंडेंट को क्यों नहीं भेजा। स्कूल प्रधानाचार्य प्रीत किरण ने बताया कि बस पर अटेंडेंट रखी गई है लेकिन किन्हीं कारणों से आज वो आ नहीं सकी।