-
Advertisement
स्कूल जा रहे प्रवक्ता की सड़क हादसे में गई जान, थानाकलां में थे तैनात
ऊना। जिला मुख्यालय के साथ लगते बरनोह में पेश आए सड़क हादसे में टीजीटी (आर्ट्स) प्रवक्ता की मौत हो गई। मृतक की पहचान बलदेव धीमान पुत्र शंकर धीमान निवासी ननावीं के रूप में हुई है, जो कि थानाकलां स्कूल में प्रवक्ता के रूप में अपने सेवाएं दे रहे थे। पुलिस ने शव का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक बलदेव धीमान निवासी ननावीं गुरुवार सुबह अपनी बाइक पर सवार होकर ऊना से थानाकलां स्कूल जा रहा था। बरनोह के समीप बाइक के आगे आवारा कुत्तों आने के कारण बाइक स्किड कर गई और बलदेव धीमान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े:सिरमौर में दर्दनाक हादसाः एक परिवार के 4 लोगों की गई जान, एक घायल