-
Advertisement
![Nalagarh-Road-Accident](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/10/Nalagarh-Road-Accident.jpg)
हिमाचल: स्कूटर सवार को टक्कर मार भागा पिकअप चालक, 63 वर्षीय व्यक्ति की गई जान
नालागढ़। हिमाचल के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ (Nalagarh) में एक दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) में एक स्कूटर सवार व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में स्कूटर सवार (Scooter Rider) व्यक्ति को एक तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मारी थी। हादसे के बाद पिकअप सवार गाड़ी के साथ मौके से फरार हो गया। यह हादसा नालागढ़ के राजपुरा के पास कंगनवाल में रविवार को हुआ है। वहीं हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:आनी के शबाड़ में कार हादसाः एक युवक की मौत, तीन घायल
मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल में नालागढ़ के राजपुरा में एक तेज रफ्तार पिकअप चालक ने सड़क पर स्कूटर पर सवार होकर जा रहे 63 वर्षीय गुरचरण सिंह को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से स्कूटर सवार सड़क पर गिर गया और गंभीर घायल (Injured) हो गया। घायल को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को मामले की जानकारी दी। अस्पताल में डॉक्टरों ने गुरचरण को मृत घोषित कर दिया। मृतक व्यक्ति की पहचान गुरचरण सिंह पुत्र बलबीर सिंह निवासी राजपुरा के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने फरार पिकअप चालक की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी (CCTV) खंगालने शुरू कर दिए हैं। डीएसपी नालागढ़ मानवेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे में व्यक्ति की मौत हुई है। पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।