-
Advertisement
शिमला: मकान में लगी आग में झुलसे मां-बेटे ने तोड़ा दम, अब तक 3 की गई जान
शिमला। राजधानी शिमला (Shimla) के रोहड़ू में हुए बीते मंगलवार की रात को एक घर में आग लगने से झुलसे दो लोगों ने पीजीआई (PGI) चंडीगढ़ में दम तोड़ दिया। इस अग्निकांड में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। यह अग्निकांड रोहड़ू (Rohru) में गांव टोडसा में हुआ था। आज पीजीआई में बुरी तरह झुलसे मां-बेटे ने भी दम तोड़ दिया। बता दें कि इस अग्निकांड में पहले 12 वर्षीय पवन पुत्र दीपन लाल की मौत हुई थी। शनिवार रात को पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन सूरती देवी पत्नी सोहन लाल और दीपन लाल पुत्र सोहन लाल की भी मौत हो गई।
यह भी पढ़े:रोहड़ू में मकान में लगी आग, 12 वर्षीय बालक की दम घुटने से मौत
दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) से पीजीआई रेफर कर दिया था। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब 11:30 बजे टोडसा निवासी सोहन लाल के 2 मंज़िला लकड़ी के मकान (House Burnt) में अचानक आग लग गई थी। इस अग्निकांड में 12 वर्षीय पवन पुत्र दीपक लाल की दम घुटने से मौत हो गई। जबकि परिवार के 2 सदस्य बुरी तरह से झुलस गए थे, जिन्हें इलाज के लिए पहले आईजीएमसी शिमला और फिर पीजीआई रेफर किया गया था। जिनकी बीती रात को मौत हो गई। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी रोहड़ू चमन लाल ने बताया कि 3 सदस्य इलाज के लिए सिविल अस्पताल रोहडू में भर्ती हैं। परिवार के सभी 7 लोग ऊपरी मंजिल पर सो रहे थे। आग लगने के कारण बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।