-
Advertisement
पीपलू मेले में नाचे सरकारी विक्रम-सिकंदर और वीरेंद्र
इस में कोई शक नहीं कि मेलों में हमारी संस्कृति की झलक मिलती है। यहीं मेले हमें एक दूसरे से भी जोड़े हुए है। इन मेलों में लगने वाले हाट बाजार आज भी लोकप्रिय है। है अब बात करते हैं बंगाणा के पीपलू मेले की। शुक्रवार को शुरू हुए इस मेले के पहले दिन केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने टमक बजा कर अपनी संस्कृति को याद किया वहीं आज दूसरे दिन उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर और राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार ने स्टेज पर अपने हुनर को दिखाया। मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हिमाचली कलाकारों ने सुरों की ऐसी तान छेड़ी की आम लोगों के साथ-साथ नेताओं को भी नाचने पर मजबूर कर दिया। सभी नेता मंच पर काफी देर तक पहाड़ी गीतों पर नाचते रहे।