-
Advertisement
कुल्लू दशहरा में शाही अंदाज में निकली भगवान नरसिंह की दूसरी जलेब
अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा (International Kullu Dussehra) उत्सव के तीसरे दिन परंपरागत ढंग से भगवान नरसिंह की दूसरी जलेब (Jaleb of Lord Narasimha) निकली। आगे-आगे नरसिंह भगवान की घोड़ी चल रही हैए पीछे आधा दर्जन से ज्यादा देवी-देवता और बीच में भगवान नरसिंह की पालकी चल रही थी। पालकी में रूपी रियासत के राज घराना से संबंध रखने वाले रघुनाथ के मुख्य छड़ीबरदार (Maheshwar Singh) महेश्वर सिंह नरसिंह भगवान की निशानी ढाल लेकर सवार थे। जलेब में ढोल-नगाड़ों की थाप पर देवताओं के साथ आए हुए देवलू खूब झूमे।
देवलुओं ने शानदार नाटी डाली
दशहरा के तीसरे दिन राजा की चानणी के पास देवलुओं (Deities) ने शानदार नाटी डाली। मान्यता के अनुसार भगवान नरसिंह की जलेब से पहले नाटी डाली जाती है। इस दौरान लोगों ने कुल्लवी नाटी का खूब लुत्फ उठाया। कुल्लू दशहरा में आए देवी-देवताओं के अस्थायी शिविरों में दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। वहीं, भगवान रघुनाथ (Lord Raghunath) के अस्थायी शिविर में भी सुबह से रघुनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालु उमड़ रहे हैं।