-
Advertisement
कोरोना संकट पर बने मेगाप्लान पर चर्चा, राजनाथ सिंह के घर हुई Meeting
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus)के संकट पर शुक्रवार को सेंट्रल ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की दूसरी बैठक हुई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर पर चल रही इस बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए बनाए गए मेगाप्लान पर समीक्षा की गई। बैठक में प्रवासी मजदूरों के पलायन पर भी बात हुई। इस बैठक (Meeting)में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, प्रकाश जावड़ेकर, स्मृति ईरानी, हरदीप पुरी, राम विलास पासवान, सुरेश गंगवार समेत दूसरे नेता शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: प्राइवेट स्कूलों की अपील : छात्रों की फीस माफ़ करने को ना कहे सरकार
बता दें, भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। 24 घंटे में भारत में कोरोना के 500 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसमें से सबसे ज्यादा नए मामले उन लोगों के हैं जो लोग दिल्ली के मकराज तबलीगी जमात में शामिल हुए थे। देश भर में कोरोना वायरस के 2500 से ज्यादा मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि, मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है।
इससे पहले शुक्रवार सुबह भी पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश में पैर पसार रहे कोरोना वायरस को देखते हुए वीडियो मैसेज के जरिए देश की जनता को संबोधित किया। पीएम ने जनता को 5 अप्रैल को एक साथ आने और 9 बजे 9 मिनट के लिए लाइट बंद कर के दीया जलाने की अपील की थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘5 अप्रैल की रात 9 बजे घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं। चारों तरफ जब हर व्यक्ति एक-एक दीया जलाएगा, तब प्रकाश की उस महाशक्ति का एहसास होगा, जिसमें एक ही मकसद से हम सब लड़ रहे हैं।’