-
Advertisement
मौसम ने एक हफ्ते बाद दिया साथ तो शिमला में दिखा आइस स्केटिंग का जुनून
Ice Skating Rink Shimla: शिमला के आइस स्केटिंग रिंक (Ice Skating Rink) में बुधवार को करीब एक हफ्ते के लंबे इंतजार के बाद बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने स्केटिंग (Skating) का लुत्फ उठाया। इससे पहले साल 2025 के पहले दिन ही स्केटिंग हुई थी। इसके बाद मौसम का साथ ना मिलने की वजह से स्केटिंग नहीं हो पा रही थी, यह इस साल का दूसरा स्केटिंग सेशन (second skating session) था। इस सीजन में अब तक 21 सेशन पूरे हो चुके हैं। आने वाले दिनों में भी मौसम का साथ मिलने की उम्मीद है। ऐसे में स्केटिंग के दीवाने यहां पहुंच कर इसका मजा उठा सकते हैं। फिलहाल स्केटिंग के सिर्फ मॉर्निंग सेशन ही हो रहे हैं, अभी भी इवनिंग सेशन के लिए इंतजार बरकरार है।
हिमाचल की टीम चयन को ट्रायल 11 जनवरी को
शिमला आइस स्केटिंग क्लब के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री रजत मल्होत्रा ने बताया कि 1 जनवरी के बाद अब 8 जनवरी को स्केटिंग का दूसरा सेशन हुआ है। सुबह के वक्त सभी आयु वर्ग के लोगों ने यहां पहुंचकर स्केटिंग (Skating)का मजा उठाया है। शिमला से बच्चों की एक टीम आइस स्केटिंग का ट्रायल देने के लिए काजा गई हुई है। यह ट्रायल हिमाचल की टीम (Himachal team) चयन के लिए हो रहा है, ट्रायल 11 जनवरी को होगा। इसके लिए खेल विभाग की ओर से ऑब्जर्वर की नियुक्ति भी हो चुकी है। साथ ही क्लब ने अपने स्तर पर कोच को भी काजा भेजा है। इस बार खेलो इंडिया में शिमला से भी बड़ी संख्या में बच्चों के आइस स्केटिंग में हिस्सा लेने की उम्मीद है।
संजू चौधरी