- Advertisement -
इराक पर दूसरी अमेरिकी एयर स्ट्राइक (US Air Strike)में शनिवार को एक हश्द कमांडर को मार गिराया है। इससे पहले अमेरिका ने बगदाद में ईरान के दूसरे सबसे ताकतवर नेता एवं शीर्ष कुद्स कमांडर कासिम सुलेमानी (Qasim Sulemani को मार गिराया था। आज अमेरिका ने इराक में अपनी दूसरी एयर स्ट्राइक में ताजी इलाके में एक हश्द कमांडर (Hashed Commander) व पांच अन्य लोगों को ढेर किया है। ताजा हमले में मारे गए लोग ईरान समर्थक मिलिशिया हश्द अल.शाबी के बताए जा रहे हैं। हश्द अल.शाबी ईरान समर्थक पापुलर मोबलाइजेशन फोर्सेस का दूसरा नाम है।
बताया जा रहा है कि मिलिशिया के तीन में से दो वाहन हवाई हमले की जद में आ गए जिनमें सवार छह लोगों की मौत हो गई। याद रहे कि अमेरिका ने इससे पहले शुक्रवार को बगदाद के एयरपोर्ट पर ड्रोन से हमला करके ईरान के शीर्ष कमांडर मेजर जनरल कासिम सुलेमानी को ढेर कर दिया था। हमले में सुलेमानी के सलाहकार एवं इराकी मिलिशिया कताइब हिजबुल्ला के कमांडर अबू महदी -अल-मुहंदिस की भी मौत हो गई थी। अमेरिका ने सुलेमानी को आतंकी घोषित कर रखा था।
उधर,बौखलाए ईरान ने बदला लेने और अमेरिका को मुंहतोड़ जवाब देने का एलान किया है। वहीं सुलेमानी की मौत से पैदा हुए तनाव को देखते हुए अमेरिका ने पश्चिम एशिया में और साढ़े तीन हजार अतिरिक्त सैनिकों को भेजने का फैसला किया है।
- Advertisement -