-
Advertisement
खतरनाक है AI, अब कोहली का डीपफेक वीडियो वायरल, शुभमन गिल की कर दी बुराई
Virat Kohli Deep Fake Video : एआई (AI) के जमाने में किसी भी असली और नकली चीज के बीच में फर्क कर पाना मुश्किल है। एआई कितना खतरनाक है ये आप विराट कोहली (Virat Kohli) के वायरल हो रहे डीपफेक वीडियो (Deep fake Video) से पता लगा ही सकते हैं। उनका यह वीडियो लग ही नहीं रहा कि एआई जेनेरेटेड (AI generated) है। इस वीडियो में वह क्रिकेटर शुभमन गिल (Subhuman Gill) की बुराई करते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने इस वीडियो में साफ़ कहा है कि क्रिकेट के भगवान (Sachin Tendulkar) के बाद्द अगर कोई है तो वह सिर्फ विराट कोहली है।
AI is Dangerous pic.twitter.com/njUvwiwc4t
— Cricketopia (@CricketopiaCom) August 27, 2024
गिल की तकनीक शानदार लेकिन कोहली सिर्फ एक
वीडियो में, विराट कोहली (Virat Kohli) कहते हैं, “शुभमन गिल की तकनीक शानदार है, लेकिन उन्हें हमसे आगे रखने की जरूरत नहीं है। मैंने सबसे खतरनाक गेंदबाजों का सामना किया है और सबसे मुश्किल परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन किया है। विराट कोहली आगे कहते हैं, “भारतीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ‘भगवान’ हैं और उनके बाद मैं हूं। यह एक बेंचमार्क है। शुभमन गिल (Shubhman Gill) को वहां तक पहुंचने से पहले लंबा रास्ता तय करना है। इस वीडियो को देखकर लगता है कि यह असली है, लेकिन यह एआई (AI) की मदद से बनाया गया है। यह दिखाता है कि एआई कितना खतरनाक हो सकता है और कैसे यह हमारी आंखों को धोखा दे सकता है।