-
Advertisement
शादी के बाद फ्लाइट में Ex Boyfriend से हुई मुलाकात, ये था #Gauhar_Khan का रिएक्शन
मुंबई। जिंदगी में कई बार ऐसी चीजें हो जाती हैं जो हमने कभी सोची नहीं होती। ऐसा ही कुछ हुआ बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम गौहर ख़ान (Gauhar Khan) के साथ। हाल ही में गौहर ने म्यूज़िक डायरेक्टर के बेटे इस्माइल दरबार से निकाह किया है। 25 दिसंबर को ही दोनों का निकाह हुआ है और शादी के तीन दिन बाद ही गौहर ख़ान अपने काम पर वापस लौट गईं। अभी गौहर और ज़ैद हनीमून पर भी नहीं गए हैं। हाल में एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। इस दौरान फ्लाइट में गौहर ख़ान के साथ एक ऐसा इत्तेफाक़ हुआ जिसके बारे में उन्होंने बिलकुल नहीं सोचा होगा।
Congratulations #GauaharKhan and #ZaidDarbar
May god bless your bond forever @GAUAHAR_KHAN pic.twitter.com/9iT8nmC2a0— 𝙃𝙞𝙢𝙖𝙣𝙨𝙝𝙪 𝙨𝙝𝙖𝙧𝙢𝙖 (@itsme_your_himu) December 25, 2020
गौहर जिस फ्लाइट (Flight) में ट्रेवल कर रही थीं उसी फ्लाइट में उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड कुशाल टंडन (Ex Boyfriend Kushal Tandon) भी मौजूद थे। इतना ही नहीं दोनों आसपास की चेयर पर ही बैठे थे। गौहर से मिलने के बाद कुशाल ने उन्हें शादी की बधाई दी और इसे एक हसीन इत्तेफाक़ बताया। कुशाल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram story) पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं जिसमें उन्होंने कहा, ‘दोस्तों, क्या चांस बना है। मैं एक जगह जा रहा हूं और यहां मुझे फ्लाइट में मेरी एक पुरानी अच्छी दोस्त मिली हैं, जो मेरे पास ही बैठ हुई हैं, जिनकी हाल ही में शादी हुई है। ये बाई चांस हुआ है कि हम दोनों मिले हैं, मैं उन्हें स्टॉक (पीछा करना) नहीं कर रहा हूं। मैं अपने घर जा रहा हूं और वो अपनी शूटिंग पर जा रही हैं, शायद मुझे इन्हें मिलकर ही शादी की मुबारक बाद देनी थी’। इसके बाद कुशाल, गौहर ख़ान की तरफ फोन कैमरा घुमा देते हैं और दोनों कैमरे को देखकर हाय करते हैं। कुशाल ने इस वीडियो में शेयर करते हुए गौहर को टैग भी किया है और शादी की मुबारकबाद दी है।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें –
बता दें कि गौहर और कुशाल ‘बिग बॉस सीज़न 7’ में मिले थे और यहीं पर दोनों ने शो में अपने प्यार का इज़हार कर दिया था। इसके बाद बाहर आकर कुछ वक्त एक-दूसरे को डेट भी किया, लेकिन दोनों का रिलेशन ज्यादा लंबा नहीं चला और ब्रेकअप हो गया। अब गौहर ज़ैद की पत्नी बन चुकी हैं, वहीं कुशाल के किसी तरह के अफेयर की अभी कोई चर्चा नहीं है। लेकिन इस तरह शादी के बाद दोनों का अचानक मिल जाना उनके लिए किसी बड़े इत्तेफाक़ से कम नहीं है।