-
Advertisement
हिमाचल उपचुनाव: ये लोग बैलेट पेपर से डाल सकेंगे वोट, मतदान केंद्र भी नहीं पड़ेगा जाना
धर्मशाला। हिमाचल में होने जा रहे उपचुनाव (Himachal Byelection) में इस बार वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग अपने मत का प्रयोग बैलेट पेपर के माध्यम से दे सकेंगे। इसके लिए डाक मत पत्र जारी करने का नया प्रावधान शुरू किया गया है। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कांगड़ा डॉक्टर निपुण जिंदल ने दी। उन्होंने लोगों से उपचुनाव में सभी मतदाताओं से अधिक संख्या में मतदान करने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि इस बार उप चुनाव के लिए 80 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग (Senior citizens Divyang) व्यक्ति, जो मतदाता सूची में चिन्ह्ति हैं और कोविड-19 संदिग्ध या प्रभावित मतदाताओं को विशेष रूप से डाक मत पत्र जारी करने का भी नया प्रावधान किया गया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल उपचुनाव: दाखिल नामांकन पत्रों की छंटनी प्रक्रिया पूर्ण, चार कवरिंग उम्मीदवार सहित 6 नामांकन रद्द
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. निपुण जिंदल (District Election Officer Dr. Nipun Jindal) ने बताया कि फतेहपुर निर्वाचन क्षेत्र के उपरोक्त श्रेणियों के मतदाता संबंधित बीएलओ या रिर्टनिंग आफिसर फतेहपुर के माध्यम से फार्म-12 डी भरकर डाक मत पत्र (Postal Ballot Paper) के लिए आवेदन कर सकते हैं। 12-डी फार्म की वजह से 80 वर्ष से ऊपर के लोगों और दिव्यांग लोगों को सुविधा मिलेगी और उन्हें फिजिकल रूप से मतदान केंद्र पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने कहा कि संबंधित व्यक्ति 12-डी फॉर्म बीएलओ से प्राप्त कर सकता है और उन्हें भरकर बीएलओ के पास ही जमा करवा सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ऐसे मतदाताओं को बैलेट पेपर (Ballot Paper) जारी किए जाएंगे। बता दे कि फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में 30 अक्तूबर, 2021 को मतदान होगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा जिला राजस्व कार्यालय, धर्मशाला में जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष चुनाव की घोषणा से चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक चौबीस घण्टे काम करेगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group