- Advertisement -
नई दिल्ली। तीन दिन की छुट्टी के बाद आज सप्ताह के पहले दिन भारतीय बाजार (Share Market) बढ़त के साथ खुलने में कामयाब रहे। बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) मंगलवार को 2476 अंक यानी 8.97% चढ़कर 30,067 पर बंद हुआ जो 2009 के बाद इसमें फीसदी के लिहाज़ से आई सर्वाधिक एकदिनी तेज़ी है। इससे निवेशकों ने 8 लाख करोड़ रूपए कमाए और सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में सर्वाधिक 25% तेज़ी इंडसइंड बैंक के शेयरों में रही।
इसके अलावा एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल, मारुति, एचसीएल के शेयर भी टॉप गेनर्स में शामिल रहे। वहीं सबसे कम बढ़ोतरी पावरग्रिड, आईटीसी और बजाज फाइनेंस में रही। वहीं, निफ्टी भी 8.76% बढ़कर 8,792 पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में चौतरफा तेजी के बीच घरेलू शेयर बाजार मजबूत हुए। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय यह उछाल 2,567 अंक तक पहुँच गया था लेकिन अंत में मामूली गिरावट के बाद यह 2476 अंक यानी 8.97% चढ़कर 30,067 पर बंद हुआ।
क्यों आई शेयर बाजार में तेजी
(1) अमेरिकी शेयर बाज़ार में उछाल
(2) कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से मिला सहारा
(3) जापान में राहत पैकेज का ऐलान
- Advertisement -