-
Advertisement
सर्बिया ने कोसोवो सीमा पर तैनात किए टैंक, नाटो पर हमले की तैयारी?
बेलग्रेड। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अब यूरोप में सर्बिया और कोसोवो के बीच फिर जंग (War Like Situation Between Serbia And Kosovo) का खतरा मंडराने लगा है। सर्बिया ने बड़े पैमाने पर टैंक, तोप और सैनिकों को कोसोवो की सीमा पर तैनात कर दिया है। तनाव को भड़कता देख अमेरिका (US) ने सर्बिया से अनुरोध किया है कि वह अपनी सेना को कोसोवो की सीमा से हटा ले। कोसोवो में जहां नाटो देशों की सेना तैनात है, वहीं सर्बिया को रूस और चीन का समर्थन (Russia And China Supports Serbia) हासिल है। चीन ने बड़े पैमाने पर हथियार भी सर्बिया को दिए हैं। इस सैन्य जमावड़े को कोसोवो के बहाने नाटो देशों के खिलाफ जंग की तैयारी के रूप में भी देखा जा रहा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय वाइट हाउस ने चेतावनी दी है कि सर्बिया ने कोसोवो की सीमा पर घातक टैंक और तोपें (Tanks And Artillery) तैनात की हैं। सर्बिया ने यह कदम उत्तरी कोसोवो में एक मठ में घातक संघर्ष के बाद उठाया है। इस हिंसा में कोसोवो का एक पुलिसकर्मी और सर्बिया के 3 बंदूकधारी मारे गए थे। सर्बिया से अलग होकर कोसोवो अलग देश बना है लेकिन बेलग्रेड की सरकार ने अभी इसे स्वीकार नहीं किया है।
हालात पर नाटो की नजर
वाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा, ‘हम कोसोवो की सीमा पर सर्बिया के बड़े पैमाने पर सैनिकों की तैनाती की निगरानी कर रहे हैं। इसमें सर्बिया की अत्याधुनिक तोपें, टैंक और हथियारों से लैस पैदल सेना शामिल है। हमारा मानना है कि यह बहुत ही अस्थिर करने वाला घटनाक्रम है। हम सर्बिया से अनुरोध करते हैं कि वह अपनी सेना को सीमा से हटा ले।’ उन्होंने कहा कि सर्बिया ने पिछले सप्ताह से इतनी बड़ी तादाद में सेना की तैनाती की है, लेकिन उसके उद्देश्य का पता नहीं चल पा रहा है
कोसोवो में ताकत बढ़ा रहा है नाटो
कोसोवो की सरकार का कहना है कि सर्बिया उनके देश में हथियारबंद अभियान को समर्थन दे रहा है। कोसोवो में हमले के बाद नाटो शांतिरक्षक सेना (NATO Peacekeeping Force) ने कहा है कि वह अब अपनी उपस्थिति को बढ़ाने जा रही है। बता दें कि साल 1998-99 में सर्बिया में खूनी जंग के बाद कोसोवो अलग हो गया था और साल 2008 में उसने अपनी स्वतंत्रता घोषित कर दी थी। रूस और सर्बिया दोनों ने इसको खारिज कर दिया था। सर्बिया मूल के बहुत से लोग कोसोवो में रहते हैं, इसको लेकर दोनों के बीच विवाद है।
यह भी पढ़े:यूक्रेन के मिसाइल हमले में रूसी कमांडर समेत 34 सैनिकों की मौत