-
Advertisement
घर में घुस रहा Sewerage का गंदा पानी, तीन वर्षों से नहीं हुआ समाधान, परिवार का जीना हुआ दुश्वार
मंडी। शहर के रामनगर वार्ड का एक परिवार बीते तीन वर्षों से सीवरेज लीकेज (Sewerage leakage) की परेशानी झेल रहा है। यह परिवार जल शक्ति विभाग से लेकर प्रशासन और सरकार तक अपनी समस्या पहुंचा चुका है, लेकिन कहीं से कोई समाधान नहीं हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग में बतौर स्टाफ नर्स कार्यरत शिकायतकर्ता सरिता मिन्हास का आरोप है विभाग उनकी शिकायत और समस्या पर ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है। घर के साथ सीवरेज के दो चैंबर हैं और इनका कहना है कि यह लीकेज इन्हीं में से हो रही है। घर की दीवारों से गंदे पानी की लीकेज हो रही है और बदबू के कारण परिवार का जीना दुश्वार हो गया है। सरिता के अनुसार उन्होंने जल शक्ति विभाग को शिकायत दी, एसडीएमए डीसी और हालही में 1100 नंबर पर भी शिकायत की। विभाग के कुछ कर्मचारी आते हैं और खानापूर्ति करके चले जाते हैं जबकि समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो रहा है और लिकेज लगातार जारी है।
यह भी पढ़ें: Himachal में बदले जाएंगे लकड़ी के विद्युत खंभे, लगेंगे स्टील पोल-2020 में ही पूरा करना होगा काम
यह चैंबर लोगों की निजी भूमि पर ही बनाए गए हैं
सरिता ने चेतावनी दी है कि यदि आईपीएच विभाग ने समय रहते इन चैंबरों की मरम्मत नहीं की तो वह इन्हें पूरी तरह से बंद करने पर मजबूर हो जाएंगी। यह चैंबर इनकी निजी भूमि पर ही बनाए गए हैं। बता दें कि सरिता कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रही हैं और कोरोना मरीजों के उपचार में अपनी सेवाएं दे रही हैं। इनका आरोप है कि विभाग इस समस्या के समाधान के लिए न तो सहयोग कर रहा है और न ही गंभीरता दिखा रहा है। वहीं जब इस बारे में जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता ई. भानू प्रताप सिंह पठानिया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि महिला की तरफ से आई शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई थी। जो समस्या थी उसका समाधान कर दिया गया है और लीकेज किसी अन्य कारणों से हो रही है। उन्होंने कहा कि अब इस शिकायत से विभाग का कोई लेना.देना नहीं है।