-
Advertisement
Himachal : सेक्स रैकेट का मुख्य सरगना पुलिस रिमांड पर भेजा, पूछताछ में होंगे कई खुलासे
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में सेक्स रैकेट ( Sex racket) का भंडाफोड हुआ है। इसमें तीन युवतियों को रेस्कयू कर होटल मैनेजर को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। मामला कुल्लू जिला के भुंतर का है।पुलिस से मिली सूचना के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस कर्मचारी ग्राहक बनकर होटल( hotel) के अंदर गए । तीन युवतियां होटल में पहले से मौजूद थी, होटल के मैनेजर ने जिस्मफरोशी के लिए पुलिस वालों को ग्राहक समझकर सौदेबाजी कर ली।
यह भी पढ़ें: नशा माफिया पर शिकंजाः बल्ह पुलिस ने 14.154 किग्रा चरस के साथ स्कॉर्पियो सवार को पकड़ा
इसी दौरान पीछे से पुलिस की टीम ( Police Team)ने दबिश देकर होटल से तीन युवतियों को छुड़ाया व होटल मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर होटल मैनेजर के खिलाफ इम्मोरल ट्रेफिक प्रीवेंशन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। होटल मैनेजर उत्तराखंड का रहने वाला है,उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।