-
Advertisement
संगड़ाह के बाद अब हरिपुरधार #College में छात्रों का हल्ला बोल- निकाली रोष रैली
नाहन। सिरमौर (Sirmaur) जिला के कॉलेजों में प्राध्यापकों की कमी छात्र संगठनों का विरोध प्रदर्शन जारी है। संगड़ाह में एबीवीपी (ABVP) के क्रमिक अनशन व जोरदार प्रदर्शन के बाद अब हरिपुरधार कॉलेज में एसएफआई (SFI) ने प्राध्यापकों की कमी को लेकर कॉलेज प्रबंधन व सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को एसएफआई की हरिपुरधार इकाई ने महाविद्यालय में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ हरिपुरधार बाजार में रोष रैली निकाली गई। इसके बाद नायब तहसीलदार के माध्यम से सरकार को मांग पत्र भेजा।
यह भी पढ़ें: जयराम सरकार के खिलाफ Nahan में गरजी NSUI, निकाली रोष रैली
एसएफआई के राज्य सचिव अमित ठाकुर ने कहा कि एचपीयू प्रशासन ने छात्रों को नाम का प्रमोट तो कर दिया है, लेकिन अभी तक परिणाम कुछ भी देखने को नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा कि ददाहू जैसे कई महविद्यालय तो ऐसे हैं कि जहां कक्षाएं लगाने के लिए कमरे तक नहीं हैं। हरिपुरधार महाविद्यालय (#College) में जहां प्राध्यापकों की भारी कमी है, वहीं पूरा महविद्यालय सिर्फ दो प्राध्यापकों (Professors) व क्लर्कों के सहारे चल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन सीधे तौर पर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही हैं। एसएफआई ने सरकार व विवि प्रशासन से मांग की कि हरिपुरधार महाविद्यालय से डेपुटेशन (Deputation) पर भेजे गए प्राध्यापकों को शीघ्र वापस महाविद्यालय में बुलाया जाए। विज्ञान संकाय में खाली शिक्षकों के पद शीघ्र भरे जाएं। छात्र नेताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि छात्रों की इन जायज मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो एसएफआई एक विशाल व उग्र आंदोलन को अंजाम देगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी एचपीयू (HPU) प्रशासन व प्रदेश सरकार की होगी।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी YouTube Channel…