-
Advertisement
डल झील में शाही स्नान कल से, इस बार बुलाए गोताखोर और एसडीआरएफ
धर्मशाला। मैक्लोडगंज की नड्डी स्थित डल झील (Dal Lake In Mcleodganj) में शुक्रवार से शुरू होने वाले शाही स्नान (Shahi Snan) की सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं। इस डल झील को मिनी मणिमहेश (Mini Manimahesh) के नाम से भी जाना जाता है। सुबह शुरू होने वाले इस शाही स्नान के लिए पुलिस ने भीड़ नियंत्रण करने के मकसद से गाड़ियों को बीच में रोककर फिर छोड़ने का प्लान बनाया है। इसके अलावा गोताखोरों के साथ एसडीआरएफ (SDRF) को भी तैनात किया गया है। डल झील का पवित्र स्नान 22 और 23 सितंबर को होगा। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की दो रिजर्व बटालियन तैनात की जाएंगी।
रोकी जा सकती हैं गाड़ियां
ट्रैफिक प्लान इस तरह से तैयार किया गया है कि बाहरी श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को कोई परेशानी न हो। डल झील तक पहुंचने के लिए इकलौती सड़क को देखते हुए गाड़ियों की भीड़ नियंत्रित करने के लिए वाहन चालकों को बीच रास्ते में रोककर आगे भीड़ कम होने पर ही छोड़ने की योजना बनाई गई है। डल झील पर पार्किंग स्पेस (Parking Space) इतना नहीं है कि ज्यादा गाड़ियां खड़ी की जा सकें। अगर श्रद्धालुओं की भीड़ ज्यादा बढ़ गई तो गाड़ियों को बीच रास्ते में भी रोका जा सकता है।