-
Advertisement
बिग बॉस में बाॅडी शेमिंग का शिकार हुई थी शहनाज गिल,मोटापा था वजह
बिग बॉस फेम (Bigg Boss fame) शहनाज गिल अपने मोटापे की वजह से बाॅडी शेमिंग (Body Shaming) का शिकार हुई थी। लेकिन अब उन्होंने अपने को बदल लिया है। इसकी वजह भी वह अपने चाहने वालों को ही बताती हैं, जिन्होंने उन्हें सलाह दी। शहनाज का कहना है कि उन्होंने किसी की बात का बुरा माने बिना अपने को फिट दिखने की दिशा में बढ़ना शुरू किया। उन्होंने एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा है कि मैंने कमेंट को फॉलो किया और उसमें सुधार किया। मैंने वजन कम किया क्योंकि बिग बॉस में मुझे बॉडी शेम किया गया था। मोटी होने पर मैंने बहुत कमेंट सुने थे। इसके बाद मैंने अपना स्टाइल बदल लिया क्योंकि लोग सोचते थे कि मैं सिर्फ सलवार.सूट पहन सकती हूं मैंने लोगों के परसेप्शन को तोड़ दिया और आगे भी ऐसा ही करती रहूंगी।
किसी का भाई किसी का जान फिल्म से बॉलीवुड में किया डेब्यू
खैर अब शहनाज गिल (Shahnaz Gill) ने किसी का भाई किसी का जान (Film Kisi Ka Bhai Kisi Ka Jaan) फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू (Bollywood Debut) कर लिया है। इसमें उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) के साथ काम किया है। शहनाज और सलमान की पहली मुलाकात वर्ष 2019 में बिग बॉस के घर में हुई थी। इसके बाद शहनाज गिल सलमान खान के नजदीक जाती गई। बिग बॉस के घर से निकलने के बाद शहनाज गिल ने अपनी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से फैंस को चौंका दिया और उन्होंने अपना फैशन स्टाइल भी पहले से काफी अच्छा कर लिया है।
यह भी पढ़ें- सलमान की मिल गई गर्लफ्रेंड ! किसी का भाई किसी की जान एक्ट्रेस ने डेटिंग रूमर्स पर चुप्पी तोड़ी