-
Advertisement
मसीहा बन शमी ने ऐसे बचाई हादसे का शिकार हुए कार सवार की जान
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज (Team India Fast Bowler) व विश्व कप 2023 के कई मुकाबलों में अपने दम पर मैच जिताने वाले मोहम्मद शमी ने मसीहा बन खाई में गिरी कार (Car Fell into a ditch) से एक व्यक्ति को बचाया है। शमी इन दिनों उत्तराखंड के दौरे पर हैं। यहां पर एक सड़क हादसे के दौरान उन्होंने एक व्यक्ति की जान बचाने के बाद वीडियो साझा करते हुए खुशी व्यक्त की है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) पर वीडियो साझा करते हुए शमी ने लिखा- वह (गाड़ी वाला व्यक्ति) बहुत भाग्यशाली है। ऊपर वाले ने उसे दूसरा जीवन दिया। उसकी कार मेरी कार के ठीक सामने नैनीताल के पास पहाड़ी सड़क से नीचे गिर गई। हमने उसे बहुत सुरक्षित बाहर निकाला।
मोहम्मद शमी जब नैनीताल (Nainital) जा रहे थे तो पहाड़ों के घुमावदार रास्तों पर उनकी कार के सामने जा रही कार अचानक से खाई (Ditch) में जा गिरी। इस हादसे के बाद मोहम्मद शमी और उनकी कार में सवार साथी ने दुर्घटनाग्रस्त कार से एक व्यक्ति को बाहर निकाला, जिसके चलते उसकी जान बच पाई।
भतीजी और चचेरी बहन को लेने नैनीताल गए शमी
इसके बाद शमी नैनीताल भतीजी और चचेरी बहन को लेने सेंट मैरी कान्वेंट पहुंचे। मो. शमी की भतीजी युम्ना फातिमा यहां आठवीं कक्षा की छात्रा हैं, जबकि उनकी चचेरी बहन अमीरा भी कक्षा छह में पढ़ती हैं। इस दौरान शमी के साथ छात्राओं ने फोटो खिंचवाकर ऑटोग्राफ लिया। उन्होंने स्टाफ के साथ बात की।