-
Advertisement
शम्मी जीते उपप्रधान का चुनाव
हरिपुर। कांगड़ा जिला के उपमंडल देहरा की पंचायत भटोली फकोरियां में दूसरे चरण चुनावी प्रक्रिया पूरी हुई। पंचायत में 70 फीसदी से अधिक मतदान हुआ। उपप्रधान पद पर शम्मी शर्मा विजय घोषित किए गए। उन्होंने अपने प्रतिदंद्धी को करीब 400 मतों से करारी शिकस्त दी। बता दें कि भटोली फकोरियां पंचायत से इस बार युवा शम्मी शर्मा चुनावी मैदान में थे। लोगों ने उनके पक्ष में बंपर वोटिंग कर उनकी जीत दर्ज करवाई।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
Tags