-
Advertisement
Astrology : शनि की उल्टी चाल इन राशियों पर डालेगी प्रभाव, देखें किन्हें मिलेगा फायदा
Shani Vakri : ज्योतिष शाष्त्र (Astrology) में हर ग्रह का अपना एक अलग महत्व होता है। कहते हैं कि ग्रहों की चाल (Planetary Movements) से ही मुनष्य की किस्मत का फैसला करती है। वहीं, सभी राशियों में शनि (Shanidev) ही एक ऐसा ग्रह है जो सबसे धीमी चाल चलता है। यह जितना लम्बे समय तक किसी राशि में रहते हैं उतना लंबा उनका अच्छा या बुरा भाग्य रहता है। अभी शनिदेव फिर अपनी राशि से उलटी चाल चलने वाले हैं। जिससे कुछ राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं। चलिए जानते हैं कौन सी है वो राशियां,…
आपको बता दें, इस समय शनि देव स्वराशि और मूल त्रिकोण राशि कुंभ (Aquarius) में विराजमान हैं। जबकि, आने वाले 30 जून से शनिदेव, कुंभ में रहते हुए वक्री यानी उल्टी चाल से चलने लगेंगे। शनिदेव की यह वक्री चाल 15 नवंबर तक रहेगी और फिर शनिदेव मार्गी हो जाएंगे।
शनि की वक्री चाल से सिंह राशि (Leo) के जातकों को फायदेमंद साबित होगी। शनि जब तक वक्री अवस्था में रहेंगे इस राशि के लोगों को बहुत फायदा मिलेगा। इस राशि के जातकों को धन लाभ होगा वहीं, कार्य क्षेत्र में भी अपार सफलताएं देखने को मिलेंगी।
शनि की वक्री चाल से धनु राशि (Sagittarius) के जातक फायदे में रहने वाले हैं। जीवन में मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहेगी जिससे जीवन में सुख-सुविधा और धन-दौलत की कोई कमी नहीं रहेगी। करियर में अच्छा काम होगा जिससे आपकी आर्थिक स्थिति पहले के मुकाबले बेहतर रहेगी।
शनि का कुंभ राशि में वक्री होना मकर (Capricorn) राशि के जातकों के लिए लाभदायक साबित होने वाला है। आपको सहयोगियों का साथ मिलेगा। सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। कार्यक्षेत्र में अचानक लाभ के शुभ संकेत हैं। नौकरी में भी तरक्की के योग हैं।