-
Advertisement
![Hamirpur-News](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/10/Hamirpur-News.jpg)
शैंकी ठुकराल बोले: छात्रों को सही दिशा देने में अहम भूमिका निभा रही विद्यावीन अकादमी
नादौन। नादौन (Nadaun) विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता शैंकी ठुकराल (Shanky Thukral) ने विद्यावीन अकादमी के उद्घाटन समारोह में शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने इंजीनियर भरत राज एवं उनके समूह स्टाफ को बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों के जीवन को उज्ज्वल बनाने में उनके प्रयासों की सराहना की।
![Hamirpur-News](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/10/Hamirpur-News1.jpg)
शैंकी ठुकराल ने बताया कि इस अकादमी में डिफेंस, बैंकिंग, रेलवे, एसएससी, हिमाचल परीक्षा एवं टेट के साथ साथ अन्य विज्ञान से संबंधित के विषयों को भी पढ़ाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस अकादमी में छात्रों को आने वाले समय में चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार किया जाता है। उन्होंने अकादमी के समस्त स्टाफ को बधाई दी और कहा कि छात्रों को सही मार्ग दर्शन करने में शिक्षकों का अहम रोल होता है और विद्यावीन अकादमी (Vidyaveen Academy) के शिक्षक और अन्य स्टाफ अपनी जिम्मेदारी पूरी इमानदारी से निभा रहे हैं। इस मौके पर नादौन से ओज़ल फिटनैस के विनोद कुमार और प्रिंस गर्ग ने भी शिरक़त कर अपनी शुभकामनाएं दीं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group