-
Advertisement
Big Breaking: शरद पवार का बड़ा बयान-बोले एनसीपी में कोई विभाजन नहीं,अजित हमारे नेता
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने बड़ा बयान दिया है। पवार ने कहा कि इसमें कोई मतभेद नहीं है कि अजित पवार हमारे नेता हैं। एनसीपी प्रमुख पवार ने शुक्रवार सुबह पार्टी में विभाजन होने की बात से भी इनकार (Denied Split in NCP) कर दिया। शरद पवार ने कहा कि एनसीपी में कोई विभाजन नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी पार्टी में फूट कैसे पड़ती है, ऐसा तब होता है, जब राष्ट्रीय स्तर पर कोई बड़ा समूह पार्टी से अलग हो जाता है, लेकिन आज एनसीपी में ऐसी कोई बात नहीं है। शरद पवार ने बारामती में कहा कि पार्टी के कुछ नेताओं ने अलग रुख अपनाया है, लेकिन इसे फूट नहीं कहा जा सकता लोकतंत्र में ऐसा हो सकता है।
अजित पवार ने दो जुलाई को दिया था झटका
एनसीपी प्रमुख (NCP Chief) पवार ने इससे पहले, 20 अगस्त को पुणे में एक कार्यक्रम में कहा था कि पार्टी के कुछ नेता जो पाला बदल कर अजित पवार (Ajit Pawar) गुट के साथ चले गए और शिवसेना.शिंदे.बीजेपी सरकार में शामिल हो गए, उनकी ईडी द्वारा जांच की जा रही है। लेकिन आज शरद पवार बिल्कुल बदले नजर आए। याद रहे कि अजित पवार दो जुलाई को आठ विधायकों छगन भुजबल, धनंजय मुंडे, अदिति तटकरे,अनिल पाटिल, दिलीप वलसे पाटिल और हसन मुश्रीफ के साथ एनसीपी से बगावत कर महाराष्ट्र की शिंदे- फडणवीस सरकार में शामिल हो गए थे। अजित पवार इस समय डिप्टी सीएम (Deputy CM) हैं।