-
Advertisement
ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही शारदा-पैसों के अभाव में कैसे हो इलाज
राजा का तालाब। शारदा देवी निवासी ग्राम पंचायत गोलवां का पैसे के अभाव में इलाज करवाना संभव नहीं हो पा रहा है। ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही शारदा देवी (Sharda Devi) उम्र 50 वर्ष के इलाज में गरीबी आड़े आ रही है। 17 अक्टूबर को परिजनों ने शारदा देवी के रूटीन चेकअप के लिए पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) जाना था। परन्तु पैसों के अभाव में शारदा देवी का परिवार उसे चंडीगढ नहीं ले जा सका। बड़े बेटे कुलदीप सिंह का कहना है कि वो और उसके पिता धर्म चंद दिहाड़ीदार मजदूर हैं। वर्ष 2019 से शारदा देवी का गैस्ट्रो से संबंधित इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा है।
यह भी पढ़ें:शमशी के पास अनियंत्रित हुई बाइक, दो युवाओं ने अस्पताल में तोड़ा दम
ऐसे में इलाज के दौरान परिवार को दो महीने पहले उनकी गंभीर बीमारी ब्लड कैंसर (Blood Cancer) की जानकारी डॉक्टरों से मिली। लगातार इलाज के चलते उनकी थोड़ी सी जमा पूंजी भी शारदा देवी के इलाज पर खर्च हो चुकी है। जबकि रिश्तेदारों से बार बार पैसे नहीं मांगे जाते। नेताओं के आगे भी शारदा देवी के इलाज की गुहार लगाई। परन्तु किसी ने गौर नहीं फरमाया। पंद्रह दिन के बाद रूटीन चेकअप के लिए जाने से उनकी दिहाड़ी भी पूर्ण रूप से नहीं लग पाती हैं। जबकि 17 अक्टूबर को माता शारदा देवी का रूटीन चेकअप इसलिए नहीं हो पाया, क्योंकि जेब में पैसे नहीं थे।
कुलदीप कुमार का कहना है कि गरीब होने के बावजूद परिवार बीपीएल में नहीं है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड से मुफ्त इलाज अस्पताल में दाखिल होने से ही संभव होता है। इसे में रूटीन चेकअप के दौरान उन्हें मजबूरन कुछ टेस्ट बाहर भी करवाने पड़ते हैं। उन्होंने बताया कि उसका एक छोटा भाई भी है। जो बद्दी में प्राइवेट नौकरी करता है। गोलवां पंचायत प्रधान संजीव पप्पू का कहना है कि परिवार को बीपीएल में डालने हेतु प्रयासरत हैं। परिवार की आर्थिक सहायता के लिए जल्द ही यथा संभव प्रयास किए जाएंगे। परिवार जनों ने समाजसेवी संस्थाओं व दानी सज्जनों से भी आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है। इसके लिए उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक शाखा रैहन का खाता नं 0843001700009507 व आई कोड PUNB0084300 तथा बेटी पूजा देवी का फोन पे न 8968320595 भी शेयर किया है।