-
Advertisement
SDM शशि पाल के पुराने तबादला आदेश रद्द, धीरा में नहीं अब यहां देंगे सेवाएं
शिमला। जयराम सरकार (Jai Ram Thakur) ने एक एचएएस (HAS) के पहले जारी किए तबादला आदेशों को रद्द करके नए आदेश जारी किए हैं। वहीं, एक एसडीएम का तबादला किया है। एसडीएम धीरा कांगड़ा (SDM Dheera Kangra) के पद पर अंडर ट्रांसफर चल रहे शशी पाल शर्मा को अब एसडीएम बड़सर हमीरपुर (Hamirpur) के पद पर तैनाती दी है। वहीं, एसडीएम बड़सर हमीरपुर प्रदीप कुमार को एसडीएम धीरा कांगड़ा लगाया है। इस बारे आज मुख्य सचिव अनिल खाची ने आदेश जारी कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें:Breaking: कोरोना काल में हिमाचल ने बदले पांच HAS -देखें बैजनाथ किसे लगाया SDM
वहीं, जयराम सरकार ने एक पुलिस इंस्पेक्टर को एचपीएस (HPS) केडर में शामिल किया है। पुलिस इंस्पेक्टर नवीन झाल्टा को एचपीएस क्लास वन राजपत्रित के पद पर पदोन्नति का तोहफा दिया है। पदोन्नत पुलिस अधिकारी को दस दिन के अंदर पुलिस हेडक्वार्टर शिमला में ज्वाइनिंग रिपोर्ट देनी होगी। अगर ऑफिसर ऐसा करने में असमर्थ रहता है तो पदोन्नति आदेश वापस ले लिए जाएंगे। अधिकारी की तैनाती के आदेश अलग से जारी किए जाएंगे।