-
Advertisement
Corona की जंग में शिकारी माता का मिला आशीर्वाद, 12 लाख की दी आर्थिक सहायता
संजीव कुमार/गोहर। शिकारी माता मंदिर कमेटी (Shikari Mata Mandir Committee) ने कोरोना से जंग लड़ने के लिए 12 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी है। इसमें दस लाख रुपए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड में और 2 लाख रुपए की राशि जिला रेडक्रॉस सोसाइटी मंडी (Mandi) के खाते में डाली गई है। यह राशि आटीजीएस के माध्यम से डाली गई है। यह जानकारी एसडीएम थुनाग व अध्यक्ष शिकारी माता मंदिर कमेटी सुरेंद्र मोहन ने दी।
यह भी पढ़ें: थ्रेशिंग-ट्रैक्टर के रेट फिक्स करे Jai Ram सरकार: दीपक शर्मा
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस (Coronavirus) से पैदा हुई इस आपदा की घड़ी में शिकारी माता मंदिर कमेटी के खाते से लोकहित के लिए अभूतपूर्व योगदान देने का निर्णय लिया गया है। कुल 12,00,000 रुपए का आर्थिक योगदान कमेटी की ओर से दिया गया है। उन्होंने कहा कि शिकारी माता मंदिर में हर वर्ष हजारों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं, जिससे माता के खजाने में कभी कोई कमी नहीं रहती है। आपदा से निपटने व लोक कल्याण हेतु मंदिर कमेटी हमेशा प्रयासरत रहती है। उन्होंने कहा कि माता का वैभव अमर रहे। उम्मीद जताई है कि माता रानी के आशीर्वाद से जल्दी ही कोरोना से मुक्ति मिलेगी।