-
Advertisement
Shimla/Bhattakufar/RoadCollapse /CMSukhu
शिमला के भट्टाकुफर चौक पर बड़ा हादसा टल गया। भट्टाकुफर चौक पर अचानक सड़क धंस गई, जिससे एक बड़ा गड्ढा हो गया। इस गड्ढे में एक एचआरटीसी बस और एक छोटी बच्ची जा फंसी। रस्सी की मदद से बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बच्ची आठवीं क्लास में पढ़ती है और स्कूल जा रही थी। एचआरटीसी बसस्कूली बच्चों को लेने आई थी मैन भट्टा कुफर चौक पर ही बस का अगला टायर बीच रोड में ही धँस गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों में एनएचएआई के खिलाफ गुस्सा है। लोगों का आरोप है कि इलाके में एनएचएआई की टनलिंग से बाज़ार में सालों पुरानी सड़क को नुकसान हो रहा है ।
