-
Advertisement
Shimla/CongressYouth/Protest
हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस की ओर से गुरुवार दोपहर को कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन से राजभवन तक वोट चोर-गद्दी छोड़ अभियान के तहत रैली निकाली और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रर्दशन किया। राजभवन पहुंचने पर प्रदर्शन उग्र हो गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। युकां कार्यकर्ताओं को राजभवन में प्रवेश करने से रोकने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। जमकर धक्का-मुक्की हुई। इस मौके पर युवा कांग्रेस के महासचिव एवं राज्य प्रभारी शेष नारायण ओझा सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
