-
Advertisement
shimla/deputymayor/himachal
/
HP-1
/
Oct 30 20251 month ago
नगर निगम शिमला की मासिक बैठक में मेयर-डिप्टी मेयर का कार्यकाल बढ़ाने पर जमकर हंगामा हुआ। बीजेपी और कांग्रेस पार्षद मेयर-डिप्टी मेयर का कार्यकाल ढाई से पांच साल करने के विरोध में आ गए। बीजेपी पार्षद मेयर के सामने धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। पार्षदों का तर्क था कि रोस्टर के अनुसार ढाई साल बाद मेयर-डिप्टी मेयर पद महिला को दिया जाना था, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया। इस पर काफी देर तक हंगामा चलता रहा। हंगामे के बीच हाउस की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया।
Tags
