-
Advertisement
शिमला होटल एसोसिएशन ने टूरिस्ट प्रमोशन को सराहा, कहा- पर्यटकों का स्टे बढ़ाएं
लेखराज धरटा/शिमला। शिमला होटल एंड टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेक होल्डर्स एसोसिएशन (Shimla Hotel And Tourism Stakeholders Association) ने पर्यटकों को लुभाने के लिए विंटर कार्निवल (Winter Carnival) और आधी रात तक बाजार खुला रखने, ट्रैफिक मैनेजमेंट और गतिविधि आधारित पर्यटन को प्रोत्साहित करने जैसे कदमों को सराहा है। हालांकि, एसोसिएशन का यह भी कहना है कि सरकार को शिमला में पर्यटकों का स्टे (Tourists Stay) बढ़ाने पर भी सोचना चाहिए।
शिमला में प्रेस वार्ता में एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहिंदर सेठ ने कहा कि शिमला में पहली बार विंटर कार्निवल आयोजित करने की पहल एक सकारात्मक कदम है। इससे पर्यटकों के साथ स्थानीय लोग भी गतिविधियों का आनंद ले रहे हैं। शिमला में पर्यटकों का रुकना घटकर बमुश्किल एक या दो दिन रह गया है। यह बेहद चिंता का विषय है। शिमला और हिमाचल के अन्य पर्यटन स्थलों (Tourists Places) पर पर्यटकों के प्रवास को बढ़ाने के लिए गंतव्य के अनुसार गहन प्रचार अभियान (Publicity Campaign) चलाने की आवश्यकता है। शिमला और उसके आसपास पर्यटकों की रुचि के कई स्थान हैं, लेकिन उन्हें ठीक से प्रचारित नहीं किया जाता है।