-
Advertisement
नए साल के लिए शिमला तैयार, पुलिस ने बनाया प्लान; सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
संजू/शिमला। नए साल के जश्न के लिए देश-विदेश से पर्यटक शिमला (Shimla) पहुंच रहे हैं। राजधानी में पर्यटकों (Tourists) का सैलाब उमड़ा हुआ है। क्रिसमस के दिन भारी संख्या में पर्यटक शिमला पहुंचे हैं। अगर, बीते 10 दिनों के आंकड़ों की बात की जाए तो इकलौते शोघी बैरियर से शिमला के लिए 1 लाख 60 हजार गाड़ियों की एंट्री हुई है। जिसमें 60 हजार पर्यटकों की ही गाड़ियां हैं। नए साल के जश्न के लिए इससे भी ज्यादा पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद है शिमला पुलिस (Police) ने ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्लान तैयार किया है।
87 जगह पर CCTV कैमरे की निगरानी
SP शिमला संजीव गांधी ने बताया कि शिमला में शिमला में भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। नए साल के जश्न के लिए यह संख्या और अधिक बढ़ने की उम्मीद है। जिसे देखते हुए प्रशासन ने ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था (Security Arrangements) के कड़े इंतजाम किए हैं। शहर समेत जिले को 5 सेक्टर में बांटा गया है और 87 जगह पर CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं जबकि पार्किंग के लिए भी वेकल्पिक इंतजाम किए गए हैं। पर्यटकों का शिमला में स्वागत है लेकिन किसी भी तरह के कानून व्यवस्था से छेड़छाड़ बर्दास्त नहीं होगी। एसपी ने पर्यटकों से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है ताकि स्थानीय लोगों को भी किसी तरह की समस्या ना हों। वहीं ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए भी वन मिनट ट्रैफिक प्लान के तहत वाहनों को शहर के भीतर समन्वय से छोड़ा जा रहा है।