-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2023/09/sh1.jpeg)
शिमला के मेयर अचानक पहुंचे बीजेपी कार्यालय, बिंदल से की मुलाकात; वजह यह रही
शिमला। शिमला नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान (Shimla MC Mayor Surendra Chouhan) आजकल वार्डों के दौरे कर रहे हैं। शुक्रवार को वह बालूगंज वार्ड में प्राकृतिक आपदा से नुकसान का जायजा ले रहे थे। वे चक्कर बाजार पहुंचे और वहां से एकदम बीजेपी के राज्य कार्यालय दीपकमल (BJP State Office) पहुंच गए। वहां उन्होंने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मेयर सुरेंद्र चौहान ने डॉ. राजीव बिंदल से आग्रह किया है कि वह अपने पार्टी के सांसदों को निर्देश दें कि वह शहर के विकास के लिए कुछ बजट मुहैया कराएं, ताकि शहर को फिर पटरी पर लौटाया जा सके।
सुरेंद्र चौहान ने कहा कि शिमला में बारिश से काफी नुकसान हुआ है। इसकी भरपाई में काफी समय लगेगा। बजट जुटाने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। उन्होंने कसभा सांसद सुरेश कश्यप और राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार को पत्र लिखकर दोनों से आग्रह किया है कि वह शहर के विकास के लिए बजट मुहैया (Budget Available) करवाएं। इस बजट को जल्द लेने के लिए उन्होंने डॉ. राजीव बिंदल से आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि दोनों सांसदों को पत्र लिखे हुए एक सप्ताह हो गया है, लेकिन अभी तक उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। उन्होंने कहा कि शिमला शहर में हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रदेश सरकार से भी मदद मिल रही है। अन्य संस्थाओं से भी बात की जा रही है, ताकि नुकसान की जल्द भरपाई हो।