-
Advertisement
Budget: शिमला नगर निगम ने बजट से पहले लोगों से मांगे सुझाव, इन मुद्दों पर रहेगा फोकस
लेखराज धरटा/शिमला। शिमला नगर निगम (Shimla MC) ने आगामी बजट से पहले लोगों से सुझाव मांगे हैं। इन सुझावों के आधार पर ही फरवरी के आखिरी हफ्ते में बजट (Budget) को अंतिम रूप देकर पेश किया जाएगा। कांग्रेस शासित नगर निगम शिमला का यह पहला बजट होगा।
नगर निगम शिमला के मेयर सुरेन्द्र चौहान (Mayor Surendra Chauhan) ने कहा कि बजट को लेकर अधिकारियों के साथ बैठकें की जा रही हैं। आम लोगों से भी सुझाव मांगे गए हैं। बजट में शिमला शहर की मूलभूत समस्याओं, जैसे पानी, पार्किंग, स्वच्छता और अन्य चीजों की तरफ विशेष फोकस (Special Focus) रहेगा। सुरेंद्र चौहान ने कहा कि बरसात (Rain) में शिमला शहर को काफ़ी नुकसान हुआ है, क्योंकि बरसाती पानी की निकासी के लिए सही ड्रेनेज सिस्टम (Drainage System) नहीं है। बजट में सरकार और नगर निगम इस समस्या की तरफ विशेष ध्यान देगी।