-
Advertisement
रिज पर बनी स्टेट लाइब्रेरी कैफे में नहीं होगी तबदील, एमसी मेयर का खुलासा, जाने पूरी कहानी
शिमला। हिमाचल की राजधानी में स्थित स्टेट लाइब्रेरी भवन (library building) को कैफे में तबदील करने के मामले में आज नया खुलासा हुआ है। शिमला नगर निगम (Shimla Municipal Corporation) की मेयर सत्या कौंडल ने लाइब्रेरी भवन को कैफे में बदलने के आरोपों को सिरे से नकार दिया है। लाइब्रेरी में पढ़ने वाले छात्रों के विरोध के बाद नगर निगम ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि इस भवन में लाइब्रेरी ही रहेगी, यह भवन पर्यटकों (Tourist) के लिए आकर्षण का केंद्र है, लेकिन अब इसकी हालात खस्ता हो गई है। खिड़कियां टूट गई हैं और छत भी गिरने की कगार पर पहुंच गई है। जिसके चलते ही नगर निगम इस भवन का जीर्णोद्धार (Renovation) करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ शरारती तत्वों ने भवन को कैफे में बदलने की अफवाह फैलाई है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: स्टेट लाइब्रेरी को कैफे में तब्दील करने पर भड़की युवा पीढ़ी, जमकर काटा बवाल
नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि रिज पर स्टेट लाइब्रेरी का भवन ऐतिहासिक भवन है और इस भवन में जगह-जगह दरारें आ गई हैं और फर्श भी टूट गया है। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत इस भवन का अढाई करोड़ से जीर्णोद्धार किया जाएगा, यहां लाइब्रेरी ही रहेगी। उन्होंने कहा कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा इस भवन से लाइब्रेरी हटा कर कैफे (Cafe) खोलने की अफवाह उड़ाई जा रही है जबकि नगर निगम की ऐसी कोई योजना नही है। नगर निगम के पास स्मार्ट सिटी के तहत इसके लिए राशि का प्रवाधान किया गया है और जल्द ही इस भवन की जीर्णोद्धार का कार्य शुरू किया जाएगा और इस भवन को ओर आकर्षित बनाया जाएगा। जीर्णोद्धार के बाद इस भवन में छात्रों के पढ़ने के लिए लाइब्रेरी ही रखी जाएगी साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी इस भवन में बैठने की व्यवस्था की जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group