-
Advertisement
शिमला मर्डर केसः पुरानी रंजिश के चलते दोस्त की हत्या; आरोपी गिरफ्तार
लेखराज धरटा/शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के शिवपुरी कब्रिस्तान में युवक के मर्डर मामले (Murder Case) की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस (Police) के अनुसार, 15 दिसंबर को पहले दो दोस्तों ने साथ बैठकर शराब पी और फिर पुरानी रंजिश के चलते एक ने दूसरे की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में कृष्णानगर निवासी अभिषेक (26) पुत्र स्व. कृष्ण कुमार को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को इसे अदालत में पेश किया जहां से आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजा है।
कब्रिस्तान में दोनों ने पी शराब
जांच टीम के अनुसार, 15 दिसंबर की शाम आसिम, अभिषेक और उनके अन्य दो दोस्तों ने शिवपुरी के कब्रिस्तान (Graveyard of Shivpuri) में बैठकर शराब पी। कुछ देर बाद दो दोस्त चले गए और आसिम तथा अभिषेक वहीं बैठे रहे। इस दौरान पुरानी रंजिश को लेकर दोनों में मारपीट हो गई। इस मारपीट के दौरान ही आसिम की मौत (Death) हुई।
मामले की जांच में जुटी है पुलिस
पुलिस टीम ने मौके से बोतलें, गिलास, पत्थर, कपड़े और खून के सैंपल फोरेंसिक जांच के लिए जुन्गा भेजे हैं। फोरेंसिक जांच के बाद ही अब असली सबूत सामने आएंगे। मामले को लेकर ASP सुनील नेगी ने बताया कि हत्या मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम मामले की जांच की जा रही है।
क्या था पूरा मामला
आपको बता दें कि 17 दिसंबर को कनलोग में शिवपुरी कब्रिस्तान में खून से लथपथ हालत में एक युवक का शव (Dead Body of Youth) मिला था। इस शव को पहले पेयजल कंपनी के कर्मी प्रताप सिंह ने देखा था और उसी ने पुलिस को सूचित भी किया। सूचना मिलने पर DSP अमित ठाकुर के साथ फॉरेंसिंक टीम ने मौके से फिंगर प्रिंट लिए हैं। साथ में डॉग स्कावड की भी मदद ली गई थी। पुलिस ने शव की पहचान के लिए आस पास के प्रवासियों से पूछताछ की। इसके बाद 18 दिसंबर को शव की पहचान आसिम अम्र 22 पुत्र क्वारधन निवासी रांची झारखंड निवासी के तौर पर हुई है।