-
Advertisement
पंजाब से दो भाई नशे का सामान लेकर आ रहे थे शिमला, नाके पर धर लिए
2 Brother caught with chitta: नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। पुलिस नशे के कारोबार से जुड़े लोगों को सलाखों के पीछे धकेल रही है। राजधानी शिमला ( Shimla) में पुलिस ने दो सगे भाइयों को नशे की तस्करी करते हुए गिरफ्तार( Arrest) किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों युवक पंजाब( Punjab) के रहने वाले है। पुलिस ने आरोपियों के पास से नशे का सामान भी बरामद किया है। दोनों तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम( Police Team) ने शुक्रवार को कालका- शिमला एनएच-5 पर शिमला में शोघी के समीप हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान चंडीगढ़ से शिमला की तरफ आ रही पंजाब नबंर की बाइक को चैकिंग के लिए रोका। जांच के दौराव बाइक पर सवार दो युवकों के पास से पुलिस ने 12.280 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दविंदर सिंह ( 28) और मंदीप सिंह ( 34) निवासी शेखा जिला मोहाली के रुप में हुई हैं। दोनों तस्कर रिश्ते में सगे भाई बताए जा रहे है। दोनों युवक शिमला घूमने पहुंचे हुए थे। उधर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संजू चौधरी
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group