-
Advertisement
shimla/rohru/sui*cide/rohrupolice/Arrest
शिमला के रोहड़ू उपमंडल के चिड़गांव क्षेत्र के लिंमड़ा गांव में अनुसूचित जाति के नाबालिग की आत्महत्या के मामले में पहली गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने इस प्रकरण में एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला की अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद चिड़गांव पुलिस ने बीती रात उसे हिरासत में लिया। आरोपी माहिला को आज अदालत में पेश किया जाएगा। इसकी पुष्टि डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान ने की है।इससे पहले हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार ने गत दिवस रोहड़ू में स्थानीय प्रशासन से इस मामले की रिपोर्ट तलब की थी और एएसआई मंजीत को सस्पेंड करने के आदेश दिए। साथ ही उन्होंने डीएसपी रोहड़ू की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाते हुए एक्सप्लेनेशन मांगा है।
