-
Advertisement
shimla/Sanjoli/trafficpolice
बिलासपुर के तहत पुलिस थाना झंडूता की ग्राम पंचायत बलघाड़ में शादी समारोह के दौरान एक व्यक्ति खाना बनाने वाली चर गिर कर झुलस गया। खुरजाल निवासी संजीव कुमार पुत्र ब्रिज लाल शादी समारोह में धाम के आयोजन में गया था। रात को तूफान चलने से बिजली गुल हो गई। इसी दौरान संजीव कुमार जब अपने घर लौट रहा था तो रास्ते में खाना बनाने वाली चर में पैर फिसलने से गिर गया। संजीव को झंडूता अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे पहले एम्स रेफर फिर पीजीआई चंडीगढ़ रेफर गया, लेकिन कुराली के पास उसने दम तोड़ दिया।
