-
Advertisement
Shimla | Sewaraj Water | Big Problem |
राजधानी शिमला के साथ लगते बड़ागांव सीवरेज प्लांट का गंदा पानी साथ लगती खड्डों छोड़ा जा रहा है, जिससे खड्ड का पानी पुरी तरह से दूषित हो रहा है। इसी खड्ड का पानी पशु पानी पीते है और फसलों की सिंचाई भी होती है। लेकिन पानी के दूषित होने से जहां फसलें खराब हो रही है वही पशु भी बीमार हो रहे है। इससे बीमारियं फैलने का खतरा बना हुआ है। ये पानी बड़ागांव सीवरेज प्लांट के द्वारा हर रोज बिना ट्रीटमेंट के छोड़ा जा रहा है। पिछले कुछ वर्षों से यह समस्या लगातार बनी हुई है यह समस्या को जल प्रबंधन शिमला के सामने भी रखा था और विधायक अनिरुद्ध सिंह के सामने भी इस समस्या को रखा था लेकिन खाली आश्वासन के अलावा अभी तक ग्राउंड लेवल पर कोई भी कार्य नहीं हुआ है। कसुम्पटी के विधायक और पंचायती राज मंत्री अनिरूद्ध सिंह ने कंपनी को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द यहां पर व्यवस्था सुधारी जाए। र यदि व्यवस्था ठीक नहीं की जाती है तो कंपनी प्रबंधन सहित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी